BikanerEducation

वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आरपीवीटी 2020 का परिणाम घोषित, मेरिट में पारस और रामनिवास समान अंकों से संयुक्त प्रथम रहे

बीकानेर, 6 अक्टूबर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2020 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम ऑनलाइन जारी किया। इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. आर.के. सिंह, राजुवास के वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी. सिंह एवं प्रो. वी.के. चौधरी मौजूद थे। बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 20 सितम्बर 2020 को प्री-वेटरनरी टेस्ट का आयोजन किया गया था। आर.पी.वी.टी. के समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि प्रवेश के लिए काऊंसलिंग की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को काऊंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। प्रो. दाधीच ने बताया कि आर.पी.वी.टी. में श्रीगंगानगर के पारस बेनीवाल और जोधपुर के रामनिवास ने 680 में से 607 बराबर अंक (89.26 प्रतिशत) प्राप्त करके संयुक्त रूप से मेरिट में प्रथम स्थान हासिल किया। मेरिट में नोखा (बीकानेर) के जयप्रकाश बेनीवाल (89.11 प्रतिशत) अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा झुंझुनू के जीतेन्द्र कुमार (88.97 प्रतिशत) अंकों से तृतीय स्थान पर रहे। जैसलमेर के पुष्पेन्द्र सिंह (88.67 प्रतिशत) चौथे तथा बीकानेर की रिषिका (88.38 प्रतिशत) अंकों से मेरिट में पांचवें स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम राजुवास की वेबसाइट www.rajuvas.org पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *