राजकीय महाविद्यालय देशनोक में ‘नो मास्क-नो एंट्री’ अभियान का शुभारंभ
बीकानेर। राजकीय महाविद्यालय देशनोक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर ‘नो मास्क-नो एंट्री’ अभियान का शुभारंभ करते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने का संदेश दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.शालिनी मूलचंदानी ने बताया कि कोरोना के इस बढते विश्वव्यापी प्रकोप से मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस को अपनाकर ही हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम मास्क लगा कर और सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए स्वयं को भी सुरक्षित रखें और अन्य को भी प्रेरित करें। महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री मनीष गोदारा व श्रीमती शर्मिला पूनियां द्वारा देशनोक के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से ‘नो मास्क-नो एंट्री’ के पेम्पलेट वितरित कर व सार्वजनिक स्थलों पर ये पेम्पलेट लगाकर लगाकर जन सामान्य को कोरोना के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया गया।इस अवसर पर श्री सीतादान चारण,मुरलीधर गोयल, संजय स्वामी, पवन कुमार शर्मा, दिनेश दान, रवि मोदी, मूलचन्द आदि प्रबुद्ध जनों ने भी उपस्थित रहते हुए ‘नो मास्क-नो एंट्री’ अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.शालिनी मूलचंदानी ने ये भी बताया कि प्रवेशित सभी विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर महाविद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की जाएगी।

