बीकानेर में आज फिर कोरोना ब्लास्ट, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में आज फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जिले में लगातार 100 से ज्यादा कोरोना पाॅजीटिव आने के सिलसिले ने चिंता को और बढ़ा दिया है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज 103 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं । इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर हो गया है 10123 तक पहुंच गया है । बता दें कि दीपावली से पहले कोरोना को खत्म करना है तो इस वायरस की चैन को तोड़ना होगा। इसके लिए मास्क, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का संकल्प आज से ही हर बीकानेरवासी को लेना होगा । यही द इंडियन डेली आप सभी से आग्रह करता है।




