अब होगी क्रांति: बिजली कम्पनी की गलत नीतियों के खिलाफ बीकानेर जनसंघर्ष समिति का गठन
– कल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ज्ञापन से आंदोलन का आगाज
बीकानेर 1 अक्टूबर। बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सक्रिय कार्यकर्ताओ की बैठक आज समिति सरंक्षक रामकुमार व्यास की अध्यक्षता में बोथरा कॉम्प्लेक्स स्थिति कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में बिजली,पीबीएम प्रशासन, ईसीबी,मजदूर,सहित चार बिंदुओं पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुए।
बैठक में बीकानेर शहर के ज्वलंत जनमुद्दों पर गम्भीरता से चर्चा की गई जिसमें प्रथम मुद्दा वर्तमान में निजी कम्पनी बीकेसीएल की दमनकारी नीति से जनाक्रोश को ध्यान में रखते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओ ने बीकानेर जनसंघर्ष समिति के बैनर तले योजनाबद्व तरीके से निजी कम्पनी की गलत नीतियों के खिलाफ मुखर विरोध कर एमओयू में सम्बंधित बिंदुओं में जनता को राहत कैसे मिलें इस सम्बंध में विस्तृत योजना बनाकर आगामी रणनीति तय की गई।
समिति के भँवर पुरोहित ने कहा कि निजी कम्पनियों की गलत नीतियों के विरुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ,राजनेतिक कार्यकर्ता, कर्मचारी संगठन व स्वयंसेवी संगठन व अन्य सक्रिय कार्यकर्ता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लामबद्ध होकर योजनाबद्ध तरीके संघर्ष हेतु सभी का सहयोग लिया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गाशंकर आचार्य व नारायण पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में गांधी जयंती से निजी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा उसके तत्पश्चात जनजागरण हेतु वार्डवाइज अभियान सहित प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों व सरकार तक जनता की पीड़ा को बताकर परिणाम तक संघर्ष जारी रहेगा।
सरंक्षक रामकुमार व्यास ने बताया कि बीकानेर जनसंघर्ष समिति निम्न 11 बिन्दु -: 1.बीकेसीएल निजी कम्पनी द्वारा संचालित मीटर लैब बंद की जावें,2.विजिलेंस व विजिलेंस कार्यलय बंद करे,3.विधुत उपभोक्ताओं का जायज इन्सेंटिव प्रदान करें, 4.काटे गए विधुत कनेक्शन निशुल्क जोड़े,5.बारम्बार दरों में बढ़ोतरी बंद की जावे,6.स्थाई सेवा शुल्क व फ़्यूल सरचार्ज राशि बंद करें,7.खराब मीटरों की आड़ में सही मीटर बदलना बंद करें, 8.स्थानीय बेरोजगारो को काम के अवसर प्रदान करें, 9.मुरलीधर व्यास नगर का सहायक अभियंता कार्यालय पुनः चालू किया जाएं, 10.घरेलू कनेक्शन को अघरेलू श्रेणी में परिवर्तित करना बंद करें, 11. उपभोक्ताओ के परिसरो में स्टैटिकल मीटर स्थापित करें इन उपरोक्त बिंदुओ को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।
वन्देमातरम संयोजक विजय कोचर ने कहा कि इस निजी कम्पनी से व्यापारियों को भी नुकसान है समिति के उपरोक्त 11 बिंदु तर्क व न्यायसंगत है इस महत्वपूर्ण आंदोलन में व्यापारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करेंगे।
प्रथम बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल आचार्य मालचंद सुथार केलाश भार्गव सोहनसिंह राजपुरोहित सुभाष पुरोहित,छात्रनेता दिनेश ओझा हेमन्त शर्मा भेरूरत्न सारस्वत,मजदूर नेता शबनम बानो नवीन आचार्य गौरीशंकर देवड़ा,कर्मचारी नेता केलाश आचार्य रमेश उपाध्याय,अशोक जोशी,राजनेतिक कार्यकर्ता विजय कोचर राजकुमार जोशी,पार्षदपति दुर्गाशंकर व्यास सहित प्रमुख सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे ।