डाॅ. विजयशंकर आचार्य मेडल ऑफ मेरिट पुरस्कार के लिए चयनित
बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में बीकानेर के मण्डल चीफ कमिषनर डाॅ. विजय शंकर आचार्य का चयन मेडल ऑफ मेरिट पुरस्कार के लिए किया गया। इस दीर्घकाल सेवा अलंकार के लिए डाॅ. आचार्य का चयन किया जाना बीकानेर मण्डल के लिए गौरव का विषय है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि डाॅ. आचार्य द्वारा स्काउट गाइड गतिविधियों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष तक पहुंचाया है। आचार्य ने वर्षों से प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर पद पर कार्य किया और वर्तमान में पिछले 4 सालों से बीकानेर मण्डल चीफ कमिश्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। बीकानेर की मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता शिविर सरदारशहर, शान्ति भण्डारी कब बुलबुल उत्सव, वाॅल कलाइम्ब एवं साहसिक शिविर जैसी गतिविधियां आपके मार्गदर्शन का ही फल है। मण्डल मुख्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र का आर्थिक एवं भौतिक विकास आपके प्रयासों से सुदृढ़ हुआ है। यह पुरस्कार राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में फरवरी 2021 में राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा।
डाॅ. आचार्य स्काउटिंग के साथ-साथ माध्यमिक षिक्षा विभाग में 37 वर्षों की सेवाएं देकर संयुक्त निदेषक पद सेवानिवृत हुए। डाॅ आचार्य को मेडल ऑफ मेरिट के लिए चुने जाने पर हेडक्वार्टर कमिश्नर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एच गौरी, भारत स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. विमला मेघवाल, मण्डल कमिश्नर स्काउट ओमप्रकाश सारस्वत, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण, सीओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा आदि ने प्रसन्नता जताई है।