प्रदेश में 1 अक्टूबर से स्कूल टाइम में बदलाव फिलहाल स्थगित
बीकानेर। वर्तमान असमानय स्थितियों के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने 1 अक्टूबर से स्कूल टाइम में बदलाव को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस संबंध में निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर बताया कि प्रदेश में विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन को 31 अक्टूबर 2020 तक स्थगित कर दिया है। उन्होंने विद्यालयों से इस अवधि में स्कूल संचालन ग्रीष्मकालीन समय सारणी के अनुसार संचालित करने को कहा है। शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विद्यालय समय परिवर्तन नही करके यथावत रखने का स्वागत किया है। संघठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, प्रदेश वरिस्ठ मंत्री गुलाबनाथ योगी,जिला सभाध्यक्ष सुभाष आचार्य,जिला मंत्री गोविंद भार्गव, जिला महिला मंत्री माया पारीक,कोलायत महिला मंत्री अंजुमन आरा,श्री डूंगरगढ़ महिला मंत्री बबली मीना, खाजूवाला महिला मंत्री विजय लक्ष्मी,जिला उपाध्यक्ष सुमन ओझा,गोपाल पारीक,जिला संयुक्त मंत्री नीलम पारीक ,पांचू तहसील मंत्री गोवर्द्धन सिंह चौधरी,श्री डूंगरपुर तहशील अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां,लूणकरणसर तहशील अध्यक्ष प्रेमनाथ योगी,श्री कोलायत तहशील अध्यक्ष मेहबूब अली,नोखा तहशील अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने भी वर्तमान समय के अनुरूप समय परिवर्तन नही किया जाने पर खुशी जाहिर की ।