बीकानेर से चलें दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने रेलमंत्री गोयल से की मांग
बीकानेर। रेल यात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने रेल मंत्री से बीकानेर से दिल्ली होते हुए (कोलकाता) के लिए दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन अतिशीघ्र चलाने की मांग की है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद वर्तमान में अनलॉक के बाद से देशभर में कई विशेष ट्रेनें चल रही है जिनके स्टॉपेज भी कम ही स्टेशनों पर है और बीकानेर से कोलकाता तक चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के भी स्टॉपेज कम ही है तो इस ट्रेन से रेलयात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। झूमरसा ने बताया कि कोलकाता में बीकानेर के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और वर्तमान में सप्ताह में केवल तीन दिन ही हावड़ा (कोलकाता) के लिए ट्रेन चलती है जो गंतव्य तक पहुंचाने में समय भी लेती है। इसके लिए स्थानीयवासियों की मांग को देखते हुए यह ट्रेन चलायी जाए तो काफी फायदा होगा साथ ही दिल्ली के लिए एक भी ट्रेन बीकानेर से वाया चूरू, रेवाड़ी होते हुए नहीं है इस ट्रेन के चलने से श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादूलपुर वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।