वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा को मीडियाकर्मियों ने अर्पित की पुष्पांजलि
बीकानेर 27 सितंबर। वरिष्ठ पत्रकार एवं डीआईपीआर मुख्यमंत्री कार्यालय में कंसल्टेंट श्याम शर्मा के निधन पर आज यहां मीडियाकर्मियों ने उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की।
गांधी पार्क में महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार और छायाकारों ने स्वर्गीय श्याम शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कोरोना काल में नियमों का निर्वहन करते हुए समुचित दूरी बनाए हुए मौन खड़े हो कर श्रद्धांजलि दी ।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, रमेश महर्षि, दिलीप भाटी, हेम शर्मा, दीपचन्द सांखला, शिवचरण शर्मा, पन्नालाल नागल, मोहन थानवी, अनुराग हर्ष, राजेश रतन व्यास, जय नारायण बिस्सा, बी जी बिस्सा. मनीष पारीक, धर्मेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश सोनी, जयदीप सिंह, दिनेश गुप्ता, नौशाद अली, श्याम मारु, गिरिराज भादानी, महेंद्र मेहरा, बृजमोहन आचार्य, मोहम्मद अली पठान, राजेन्द्र भार्गव तथा जितेन्द्र नागल आदि शामिल थे।


