बीटीयू: सिरेमिक विभाग के सहायक आचार्य विश्वास आचार्य यंग रिसर्च अवॉर्ड 2020 के लिए चयनित
बीकानेर। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के सिरेमिक विभाग के सहायक आचार्य विश्वास आचार्य को यंग रिसर्च अवॉर्ड 2020 के लिए चयनित किया गया है। उन्हें थिन फिल्म ट्रांजिस्टर के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर्स द्वारा चयनित किया गया है। आचार्य की इस उपलब्धि पर बीटीयू के कुलपति प्रोफेसर एचडी चारण और प्राचार्य यूसीईटी डॉक्टर वाईएन सिंह,सिरेमिक विभाग के विभागाध्यक्ष संजीत कुमार ने सराहना की। इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर्स (InSc) वर्ष 2014 में स्थापित एक उभरता हुआ तकनीकी संगठन है जो कि भारत सरकार के एम एस एम ई मंत्रालय के अंतर्गत पंजीकृत है। InSc का उद्देश्य उद्योगों से विद्वानों, शिक्षाविदों और पेशेवरों को जोड़ना है। आईएनएससी का उद्देश्य अपने कई विभागों के माध्यम से विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में हाल के अग्रिमों पर ज्ञान के प्रसार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और इंजीनियरिंग समुदाय की सेवा करना है।जोकि देशभर में शोध के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लगभग 100 शोधकर्ताओं को हर साल सम्मानित करती है।



भारत सरकार ने दिया था 20 लाख का फंड
इसी थिन फिल्म ट्रांजिस्टर के क्षेत्र में शोध करने के लिए वर्ष 2019 में विश्वास आचार्य को एनपीआईयू एमएचआरडी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से लगभग 20 लाख का रिसर्च फंड भी दिया गया था। विश्वास आचार्य ने अपनी स्नातक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बीकानेर के सिरेमिक विभाग से ही पूरी की। इसके बाद अपनी स्नातकोत्तर आई.आई.टी. बी.एच.यू वाराणसी से की और अभी अपनी पीएचडी भी आई.आई.टी.बी.एच.यू से ही कर रहे हैं। अभी तक आचार्य ने थिन फिल्म ट्रांजिस्टर के क्षेत्र में चार अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन प्रकाशित किए हैं।