कोविड केयर सेंटर के संक्रमितों के लिए 1600 मुलमिना मैंगो पेय नि:शुल्क उपलब्ध कराए
बीकानेर, 22 सितम्बर। इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए व अन्य पोषक तत्वों और एन्टी बॉयोटिक का शरीर में असर बढ़ाने के लिए जगदाले इंडस्ट्री बैगलोर (जगत फार्मा ) कंपनी लिमिटेड द्वारा तैयार उत्पाद मुलमिना मैंगो पेय मंगलवार को कोविड केयर सेंटर पर भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 1600 पेय नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी के एरिया मैनेजर मो. रफीक, एमआर मो. याकूब ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना को ये पेय उपलब्ध कराए हैं। इस अवसर पर नोडल कोविड केयर सेंटर डॉ. यश मुद्गल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. योगेंद्र तनेजा भी मौजूद थे। मो. रफीक ने बताया मुलमिना मैंगो पेय में मुख्यतया हल्दी ब्रह्मी व विटामिन बी काम्पलैक्स एवं एन्टीऑक्सीडेंट्स का मिश्रण है। ब्राम्ही तनाव और चिन्ता को भी दूर करता है । मुलमिना मैं आइरन, जिंक , सेलेनियम मिनरल्स हैं जो कि इम्यूनिटी को बढ़ाने मैं भी मदद करता है । मुलमिना क्लीनिकली सबित न्यूट्रीशन सप्लीमेंट है जो इम्युनिटी को बढ़ाता है। मुलमिना मैं विटामिन ए, बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी , भी है । यह पेय उत्पाद कोरोना ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के विषाणुओं व कीटाणुओं से शरीर मेें लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहयोगकारी होगा।