जलदाय मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा के निधन पर दुःख जताया
जयपुर/बीकानेर, 24 सितंबर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है।
डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा की शर्मा के देहावसान का समाचार बहुत दु:खद घटना है। स्वर्गीय शर्मा सौम्य स्वभाव, कर्मठ व्यक्तित्व एवं कलम के धनी पत्रकार थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। डॉ. कल्ला ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
बता दें कि बीकानेर निवासी श्याम शर्मा दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, नवज्योति आदि समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। शर्मा पिछले कई दिनों से कोरोना से पीड़ित थे। शर्मा के निधन से बीकानेर के पत्रकार जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है ।
पत्रकार श्याम शर्मा का निधन- पत्रकारिता एवं बीकानेर के लिए अपूरणीय क्षति- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी
बीकानेर 24 सितम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के यहा (डी.आई.पी.आर.) जन सम्पर्क सलाहकार के रूप में कार्यरत श्री श्याम शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि बीकानेर के मूल निवासी श्री श्याम शर्मा ने पत्रकारिता एवं जनसम्पर्क को उच्च आयाम प्रदान किए। श्री शर्मा न केवल राजनीतिक वरन सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के मजबूत स्तम्भ रहे। श्री शर्मा का व्यक्तित्व सदैव सौभ्य एवं मिलनसारिता का रहा। उनकी पत्रकारिता में बीकानेर से जुड़ाव सदैव प्रखर रूप में प्रकट हुआ है। श्री शर्मा का अचानक यूँ चले जाना न केवल राजस्थान की पत्रकारिता वरन बीकानेर के प्रबुद्ध वर्ग के लिए भी अपूरणीय क्षति है।
श्री भाटी ने परमपिता परमेश्वर से स्व. श्याम शर्मा की आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।