राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय :
वेतन-भत्तो को लेकर वांछित कदम नही उठाने पर संगठन के आन्दोलन का द्वितीय चरण 25 से
बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थाई समिति की बैठक में शिक्षकों के 16 दिन के वेतन स्थगित करने ,प्रतिमाह 1 व 2 दिन के वेतन काटने व उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर रोक लगाने के मामले में संगठन के प्रथम चरण के आन्दोलन के बाद भी वांछित कदम नहीं उठाने से आन्दोलन का द्वितीय चरण प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश मंत्री रवि आचार्य ने बताया कि संगठन द्वारा वेतन कटौती व स्थगित वेतन भत्तो का भुगतान नही किये जाने के विरोधस्वरूप 7 सितम्बर 2020 को सभी उपशाखाओं में उपखण्ड अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री एवं मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए । वहीं 10 सितम्बर को राज्यभर के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अथवा काला मास्क पहनकर अपना विरोध प्रकट किया गया। फिर 13 व 14 सितम्बर को समस्त संभाग मुख्यालयों पर पत्रकार वार्ताएँ आयोजित कर शिक्षकों के साथ वेतन भत्तो को लेकर की जारी मनमानी को उजागर किया गया। इसके अतिरिक्त 8 से 15 सितम्बर तक राज्यभर के शिक्षकों द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व शासन सचिव को ईमेल भेजकर अपना विरोध प्रकट किया।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष सम्पत सिंह ने बताया कि वेतन भत्तों की कटौती में मनमानी को लेकर संगठन के प्रथम चरण के आन्दोलन पर वांछित कदम नही उठाने पर संगठन को आन्दोलन का द्वितीय चरण प्रारम्भ करना पड़ रहा है। प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि संगठन 25 सितम्बर को जिला स्तर पर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री ,शिक्षामंत्री,तथा मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को ज्ञापन प्रेषित करने,26 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री के नाम प्रत्येक उपशाखा से 151 की संख्या में पोस्ट कार्ड भिजवाकर अपना विरोध दर्ज करवाने एवं जिला स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रकारों में समाचार प्रसरित करना,सोशियल मीडिया के माध्यम से सरकार के शिक्षक विरोधी कदमों के प्रति जनमानस तैयार करने का निर्णय लिया है।
प्रदेश मीडिया सदस्य आशीष ने बताया कि समस्त जिलों में कोरोना की स्थिति व धारा 144 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए आंदोलन संचालित करने का निर्णय भी लिया है। संगठन कि वर्चुअल बैठक में सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श किया गया।