तृतीय श्रेणी शिक्षकों ओर प्रबोधक के स्थानांतरण हो
बीकानेर 21 सिंतबर । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश आह्वान पर आज राजस्थान के सभी 33 जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है। इसी क्रम में बीकानेर जिले में प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा के नेतृत्व में आज अतिरिक्त कलेक्टर गोरी जी को ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक के अनुसार जिले में धारा 144 लगी हुई है इसको ध्यान में रखते हुए बहुत कम लोगो को ही इसमे ज्ञापन देने में शामिल किया गया। साथ ही पारीक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों सहित शिक्षकों के प्रधानाचार्य, व्याख्याताओ,वरिष्ठ अध्यापको के स्थानांतरण ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है लेकिन तृतीय श्रेणी अध्यापक ओर प्रबोधकों को आवेदन से वंचित किया गया है जिसका संघठन विरोध करता है। जिलामंत्री गोविंद भार्गव के अनुसार राज्य में सात लाख कर्मचारी है जिसमे ढाई लाख तृतीय श्रेणी अध्यापक ओर प्रबोधक है इनका विगत कई वर्षों से स्थानांतरण नही हुआ है। सभाध्यक्ष सुभाष आचार्य ने कहा कि वर्षो से इंतजार करते हुए अपने गृह जिले में जाने को आतुर है,डार्क जोन,प्रतिबंदित जिलों में पदस्थापित है वे स्थानांतरण चाहते है। प्रदेश सलाहकार मोहम्मद इलियास जोइया ने कहा कि कई विधवा,एकल महिला,विकलांग, परितग्यता महिला शिक्षिकायें,गंभीर बीमारियों से ग्रषित शिक्षक अपने घर के जिलों से दूर पदास्थापित है वे निराश हो गए है। प्रतिनिधि मंडल में आनंद पारीक,यतीश वर्मा, सुभाष आचार्य,गोविंद भार्गव ओर मोहम्मद इलियास जोइया सामिल थे।

