सीए विद्यार्थियों का एम सी एस कोर्स हुआ प्रारंभ
बीकानेर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने बताया कि आज सीए विद्यार्थियों का 15 दिवसीय एमसीएस कोर्स वर्चुअल माध्यम से बीकानेर ब्रांच द्वारा शुरू किया गया। जिसमें 30 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
आज प्रथम दिन कोर्स के विद्यार्थियों को आईसीएआई की केंद्रीय परिषद के सदस्य सीए प्रमोद बूब व क्षेत्रीय परिषद सी आई आर सी के सचिव दिनेश जैन ने संबोधित किया। सीए प्रमोद बूब ने विद्यार्थियों को सीए परीक्षा मे हाल ही में नवीनतम परिवर्तन हुए व परीक्षा की तैयारी कैसे बेहतर तरीके से करें की जानकारी दी। वही सचिव दिनेश जैन ने विद्यार्थियों को इस कोर्स के महत्व को बताया और इसे गंभीरता से करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। ब्रांच सचिव सीए ऋचा के. लुनिया ने मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आज विद्यार्थियों के लिए 2 सत्र आयोजित हुए जिसमें पहले सत्र को सीए अनुराग शर्मा ने व दूसरे सत्र को सीए विनय भाटी ने संबोधित किया। सारड़ा ने विद्यार्थियों को कोर्स को गहनता व मेहनत से करने का आवाह्न किया।
