BusinessRajasthanSociety

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने स्कूली मंत्रालयिक कर्मचारियों को प्रत्येक शनिवार एवज में कार्य पर क्षति पूर्ति अवकाश स्वीकृति की मांग की

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्यालयों में कार्यरत अराजपत्रित मंत्रालय कर्मचारी एवं सहायक कर्मचारी को माह के प्रत्येक शनिवार के कार्य की एवज में मिलने वाले क्षति पूर्ति अवकाश की मांग की है। कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों को 5 दिवस के सप्ताह के अंदर शनिवार को कार्य की एवज में प्रत्येक शनिवार का क्षति पूर्ति अवकाश मिलता है, उसी प्रकार विद्यालय में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारीयों को भी माह में प्रत्येक शनिवार से कार्य करने के एवज , क्षतिपूर्ति अवकाश मिले।, जिला प्रचार मंत्री मनीष विधानी ने बताया की संघ ने यह पुरजोर मांग की है। इस संबंध में जल्दी संबंधित सामान्य प्रशासन अनुभाग शिक्षा विभाग के सक्षम स्तर और आदेश जारी करके संघ को अवगत कराएं। संघ के प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, संभाग अध्यक्ष कमल नारायणआचार्य एवं जिला अध्यक्ष अविकांत पुरोहित ने मंत्रालयिक कर्मचारियों के हित में जल्द से जल्द इस निर्णय को लागू करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *