BikanerEducationRajasthan

85 फीसदी से ज्यादा ने दी पीटीईटी परीक्षा, बाड़मेर में पकड़ा गया एक मुन्ना भाई

5
(1)

बीकानेर 16 सितम्बर। बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा बुधवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्व सम्पन्न हो गई है। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि आज प्रातः चार वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु हुई परीक्षा में कुल पंजीकृत 1,89,000 अभ्यर्थियों में से लगभग 1,57,000 विद्यार्थी ने परीक्षा दी, इसका कुल प्रतिशत 82.86 रहा। इसी प्रकार दो वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत 3,67,662 अभ्यर्थियों में से 326683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में कुल पंजीकृत 17250 अभ्यर्थियों में से 14750 ने परीक्षा दी एवं परिणाम 85.50 रहा। समन्वयक डाॅ. सिंह ने कहा कि बाड़मेर में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया।
डाॅ. सिंह ने कहा कि आगामी 15 दिवस के भीतर ही परीक्षा परिणाम घोषित करने के प्रयास किये जावेगें। उन्होने कहा कि कुल 1400 बीएड काॅलेजों में 1,42,000 सीटों पर प्रवेश दिया जावेगा। समन्वयक ने बताया कि प्रवेश का मापदण्ड पीटीईटी परीक्षा में प्राप्त कुल प्राप्तांक तथा छात्र के द्वारा चाही गयी काॅलेज की वरीयता एवं कैटेगरी के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जावेगा। साथ ही प्रवेश के लिये सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड लागू होंगे।
डाॅ. सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन में हर सम्भव सहयोग हेतु सम्भाग एवं जिला पर्यवेक्षकों, पुलिस एवं प्रशासन का आभार जताया। उन्होनें उप समन्वयक डाॅ. रविन्द्र मंगल एवं सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष तथा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित के सहयोग का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सभी के समेकित प्रयासों से इतने बड़े स्तर की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकी है।
प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने डूंगर महाविद्यालय पर पीटीईटी परीक्षा का जो दायित्व दिया था उसे सभी के सहयोग से कुशलता से पूर्ण किया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply