BikanerHealth

कोरोना मुक्ति अभियानः दूसरे दिन 78 हजार को पिलाया काढ़ा

बीकानेर, 15 सितम्बर। बीकानेर शहर कोरोना मुक्ति अभियान के दूसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित 100 केन्द्रों पर लगभग 78 हजार लोगों को सर्वज्वरहर काढ़ा पिलाया गया। अभियान के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को भी प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक सभी केन्द्रों काढ़ा पिलाया जाएगा। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के राजकुमार किराडू ने बताया कि पहले दो दिनों में लगभग 1 लाख 33 हजार लोगों को काढ़ा पिलाया जा चुका है। संस्था द्वारा काढ़ा पीने वाले सभी परिवारों के मुखिया का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर संकलित किया गया है। मंगलवार को स्काउट गाइड, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी, संत निरंकारी मंडल, आयुर्वेद विभाग, विप्र फाउण्डेशन, आॅवर फोर नेशन और आयुर्वेद विभाग के लगभग 500 सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने अपनी सेवाएं दीं। अभियान के तीसरे दिन लगभग एक लाख लोगों को काढ़ा पिलाने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में किराडू की अध्यक्षता में बैठक हुई। स्काउट गाइड के चीफ कमिश्नर डाॅ. विजय शंकर आचार्य ने बताया कि स्काउट गाइड के रोवर्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घरों, दुकानों एवं कार्यालयों में भी काढ़ा पिलाया गया। दूसरे दिन महिलाओं ने भी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें उमा सुथार, आशा नैनवाल, भावना धवल, निव्या सिंह, नीतू आचार्य, रेणू कंवर, दीपशिखा अरोड़ा, बसिरा मलिया, श्वेता वर्मा, प्रिया कंवर, गोमती राजपुरोहित आदि प्रमुख हैं। अभियान से जुड़े मनोज शर्मा ने बताया कि तीसरे दिन भी प्रातः 4 बजे से स्काउट गाइड के फोर्ट स्कूल मैदान स्थित परिसर में काढ़ा बनाया जाएगा तथा इसे चारों क्लस्टर मुख्यालयों के माध्यम से सभी केन्द्रों पर भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *