BikanerSociety

दरबारी झील क्षेत्र में युवाओं द्वारा सफाई अभियान, झील को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

0
(0)

बीकानेर।
गजनेर गांव में स्थित दरबारी झील जो कि इन दिनों पर्यटन स्थल के रूप में काफी प्रसिद्ध हुई है।
लेकिन लोग वहां घूमने जाते है और अपना कचरा वही छोड़ आते है जिससे झील के आसपास और झील के पानी के प्लास्टिक व अन्य कचरा जाने लगा, जिससे वहां जानवरो को खतरा होने लगा।
बीकानेर के ही कुछ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पेज कॉमरेड ऑफ ह्यूमैनिटी बीकानेर, काका बीकानेरी और रेडीओ सिटी से रजत द्वारा दरबारी झील की स्वच्छता को लेकर एक अभियान चलाया गया जिसमें आज रविवार 13 सितम्बर को गांव के युवाओं को साथ लेकर वहाँ सफाई की गई और यह संदेश भी दिया कि लोग यहाँ घूमने आए तो कचरा वहां छोड़ने की बजाय अपने साथ किसी डस्टबिन में ले जाकर झील से दूर कचरा संग्रहण में फेंके।
इस अभियान में सोशल मीडिया द्वारा ही कुछ युवाओं को इकट्ठा किया जिसमें नीरज खत्री, राजू दरबारी, पंकज जाट, मनीष सोलंकी, विकास पंचारिया, अमित तंवर, दीपक गहलोत, उदयवीर सिंह, महिपाल सिंह, यशवर्धन सिंह, गौतम मंगेश्वर, अजय गहलोत और प्रवीण सिंह गहलोत ने सहयोग किया।

img 20200913 wa0057199801861567999893

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply