BikanerSociety

रोट्रेक्ट क्लब ने मोटिवेशनल गुरु डॉक्टर पी.एस. वोहरा का किया सम्मान

बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सदस्यों द्वारा बीकानेर के ही नहीं अपितु पूरे भारत के जाने-माने एवं विख्यात अर्थशास्त्री तथा मोटिवेशनल गुरु डॉक्टर पी .एस . वोहरा का सम्मान किया गया।

क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि रोट्रेक्ट परिवार द्वारा बीकानेर की जानी-मानी हस्तियों का सम्मान रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल के तहत किया जाता है। प्रकल्प संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया कि रॉयल प्रोफाइल की कड़ी में सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के सी.ई.ओ डॉ पी एस वोहरा का सम्मान रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के द्वारा किया गया है। डॉक्टर वोहरा एक जाने-माने अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ मोटिवेशनल गुरु भी है, सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी तथा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पहचाने जाते हैं। डॉ वोहरा एक सुप्रसिद्ध लेखक हैं एवं उनके द्वारा अनेक पुस्तकों का भी प्रकाशन हो रखा है।

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के कमल राठी सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे। विदित रहे रोट्रेक्ट परिवार सामाजिक सरोकार के प्रकल्प के साथ-साथ समाज सेवा में अग्रसर बंधुओं को प्रेरणा हेतु सम्मानित करने का कार्य निरंतर रूप से कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *