BikanerHealthSociety

आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम का 20वां चरण आज मुरलीधर व्यास नगर में सम्पन्न

5
(1)

बीकानेर। विप्र फाउंडेशन का आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम लगातार 20वां चरण आज मुरलीधर व्यास नगर स्थित शिव मंदिर में प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य ने अभियान की शुरुआत कर सम्पन्न करवाया।

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कोरोना काल मे विप्र फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार से जुड़े हर कार्य को प्राथमिकता देते हुए लगातार सक्रिय है हर कार्यक्रम में समाज बन्धुओ और नारी शक्ति का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है आगामी दिनों में भी यह कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेंगे।

कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने बताया कि शहर में दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना कहर पर नियंत्रण के लिए विप्र फाउंडेशन लगातार प्रयाशहरत है इसी कड़ी में आज मुरलीधर व्यास नगर रोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में काढ़ा बनाकर डोर टू डोर जनमानस को काढा पिलाकर इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ से अवगत करवाया ।

विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष पारीक ने बताया कि यह कार्यक्रम आयुर्वेद विभाग के सहयोग से किया जाता है पारीक ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगो विशेषतया महिलाओं में काढ़ा ग्रहण करने में रुचि दिखाई । घर घर विप्र फाउंडेशन के काढ़ा वितरण अभियान में क्षेत्रवासियों को इसकी विधी भी बताई । आयुर्वेद काढ़ा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश गौड़ की देखरेख में बनाया गया।

कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने क्षेत्र वासियों द्वारा किये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो का आभार जताया।

जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कल इसी कड़ी में रविवार को मरुधर जिम के पास,जस्सूसर गेट के अंदर कल काढ़ा वितरण कार्यक्रम अनवतर जारी रहेगा ।

विप्र फाउंडेशन महामंत्री भवानी जाजड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने हेतु आम लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इसको ध्यान में रखते हुवे अगला कार्यक्रम शनिवार को गौतम भवन गंगाशहर रविवार को अंत्योदय नगर बंगलानगर में किया जाएगा, महामंत्री सरला राजपुरोहित ने बताया कि उक्त होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

जिला महामंत्री नारायण पारीक व सचिव के सी ओझा लक्षमण सुथार छोटूलाल चुरा प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य महामंत्री संगठन अनुराधा आचार्य सचिव राजूदेवी व्यास चित्रा शर्मा सुनीता पारीक मधु शर्मा कौशल्या पारीक घनश्याम ओझा रोहित श्रीमाली नंदकिशोर गालरिया युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा सहित प्रमुख कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply