AdministrationBikanerBusiness

अब रविवार को भी खुले रहेंगे बाजार, जिला प्रशासन ने जारी किए संशोधित आदेश

बीकानेर, 12 सितम्बर। कोविड-19 के चलते बीकानेर नगर निगम सहित नोखा, श्रीडूंगरगढ़ एवं देशनोक पालिका सीमा में स्थित समस्त व्यापारिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आदि शनिवार सांय 8 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक बंद रखने के आदेश पूर्व में जारी किए गए थे।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सुनीता चौधरी ने एक अन्य आदेश जारी कर इन आदेशों की निरन्तरता में रविवार को निगम बीकानेर, देशनोक,श्रीडूंगरगढ़ व नोखा नगर पालिका सीमा में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने के लिए छूट प्रदान की गई है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सुनीता चौधरी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि रविवार को बीकानेर नगर निगम सहित नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक पालिका सीमा में समस्त व्यापारिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, मॉल, कटले, दुकान सब्जी मंडी, गाडे़, अस्थाई दुकान, भ्रमणशील ठेलेे आदि 13 सितंबर रविवार को सांय 8 बजे तक खुले रहेगें। शेष आदेश पूर्व की भांति यथावत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *