BikanerHealthIndiaRajasthan

कोरोना अटैक : आज रात एक लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा राजस्थान

बीकानेर। अब तक कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के आने का जो सिलसिला है उसे देखते हुए आज रात राजस्थान एक लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 739 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 99775 तक पहुंच गया है। पिछले दिनों के ट्रेंड के अनुसार प्रदेश रोजाना 1500 से ज्यादा कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ रहें हैं। इसी समीकरण को आधार मानकर कह सकते हैं कि आज एक लाख का आंकड़ा पार कर जाने की संभावना है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि प्रदेश में 81978 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं । वहीं शनिवार सुबह तक 1214 कोरोना पाॅजीटिव अपनी जान गंवा चुके हैं।

करोड़ों भारतीयों की एकजुट ऊर्जा से कर सकते हैं कोरोना का अंतिम संस्कार

देश प्रदेश के करोड़ों दिमागों को इस महामारी से निपटने के उपायों को खोजने पर विचार करना होगा। हमारे पास वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, विज्ञान शिक्षकों व प्रचारकों की विशाल टीम है और आयुर्वेद जैसी समृद्ध धरोहर हमारा मार्गदर्शन कर सकती हैं। टीम वर्क से इस मुश्किल से पार लगाया जा सकता है । बस जरूरत है तो बड़े विजन, मजबूत इच्छाशक्ति और दमदार प्लानिंग के साथ काम करने की है। देश की शिक्षित ऊर्जा को एकजुट कर सरकार बड़ा परिणाम हासिल कर सकती है। क्योंकि इस महामारी को सभी मिलकर ही हरा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *