BikanerEducation

यूसीईटी में बीटीयू के कुलपति ने किया मेडिकल रूम का उद्घाटन

0
(0)

बीकानेर। BTU के संघटक महाविद्यालय UCET में चल यही 5 दिवसीय कार्यशाला जनरल हेल्थ एवं वैलनेस के चौथे दिन प्रथम सत्र योग गुरु श्री विजेंद्र शर्मा जी द्वारा योग ध्यान एवं जीवन प्रबंधन पर व्याख्यान दिया गया |

शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के चौथे दिन द्वितीय सत्र में हल्दीराम मूलचंद कार्डियोवैस्कुलर सेंटर पीबीएम बीकानेर में कार्यरत सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. भरत खत्री द्वारा मॉडर्न लाइफ स्टाइल में इंडीविजुअलाइज़्ड फिटनेस गोल पर व्याख्यान दिया | डॉ. भरत ने बताया कि हर एक व्यक्ति का इंडिविजुअल पर्सनल फिटनेस गोल होना अति आवश्यक है और इस गोल को अचीव करने हेतु हमें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और जितनी कोशिश हो सके हर किसी को एक्सरसाइज किसी एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में ही करनी चाहिए | हमें अपने शरीर को सुंदर बनाने के साथ-साथ फिट रखने पर भी ध्यान देना चाहिए | अगर हमें अपने रोजमर्रा के मॉडर्न लाइफस्टाइल में सुधार लाना है तो नियमित रूप से एक्सरसाइज एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों को अपनाना चाहिए ताकि हम अपने शरीर की बाहरी सुंदरता के साथ साथ आंतरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे सकें जो हर एक व्यक्ति के लिए अति आवश्यक है | हर व्यक्ति की शारीरिक जरूरत के हिसाब से उसका फिटनेस प्रोग्राम अलग-अलग होता है इसलिए इन एक्सरसाइज को फॉलो करते हुए हमें खुद को फिट बनाने और अपनी फिटनेस को मेंटेन करने की कोशिश करनी चाहिए |

पांच दिवसीय कार्यशाला जनरल हेल्थ एवं वैलनेस के तीसरे दिन के अंत में बी टीयू के कुलपति प्रोफेसर एच.डी.चारण ने यूसीईटी कैंपस में मेडिकल रूम का उद्घाटन किया जिसमें फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं | इसके बाद कुलपति ने अर्जुन वृक्षारोपण कर परिसर में मिनी औषधि पेड़ एवं पौधे के बगीचे का श्रीगणेश किया | इस बगीचे में कई भारतीय औषधि पौधों का विकसित विकास किया जाएगा | इस अवसर पर यूसीईटी के प्राचार्य डॉ. वाई.एन. सिंह, इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर डॉ एस के बंसल, टेक्यूप कोऑर्डिनेटर डॉ धर्मेंद्र यादव, एच इ ए एस विभागाध्यक्ष डॉक्टर एस. के.मेहला कार्यक्रम की समन्वयक व ईएमपी कोऑर्डिनेटर डॉ गायत्री शर्मा टेक्यूप -3, डॉ अनु शर्मा, डॉ हेम आहूजा, अनीता पंवार, नीलम स्वामी, डॉ रूमा भदोरिया, डॉ. भूमिका चोपड़ा, डॉ प्रीति पारीक, डॉ सुधीर भारद्वाज उपस्थित थे |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply