सुमंगलम में जमकर थिरके डूंगर काॅलेज के विद्यार्थी
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय,बीकानेर में 4 से 7 फरवरी तक आयोजित सुमंगलम का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी अलग अलग संगीत का लुत्फ उठाते हुए जमकर थिरके। प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अभिरूचि पूर्वक उत्साह के साथ अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर प्रतिभा को प्रस्तुत किया। एकल नृत्य मे कोमल देपावत, सुमन चैधरी, दीपक देपावत ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य मंे नंदिता एण्ड पार्टी प्रथम, सुमन एण्ड पार्टी द्वितीय तथा दीपक एण्ड पार्टी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम समापन पर व्यास काॅलोनी थाना अधिकारी गोविन्द सिंह चारण मुख्य अतिथि रहे। प्राचार्य कौशिक ने विद्यार्थियों को उद्बोधन दिया। डाॅ. उज्ज्वल गोस्वामी एवं डाॅ. अरविन्द शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. शालिनी मूलचंदानी, डाॅ. इन्द्रा विश्नोई, डाॅ. अनिला पुरोहित, डाॅ. नीरू गुप्ता, डाॅ. एस.एन. जाटोलिया आदि उपस्थित रहे। सांस्कृतिक संयोजक डाॅ. प्रकाश अमरावत ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इसी दिन चित्रकला विभाग में प्रदर्षित चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्षनी अभिराम का भी समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय कोलायत के प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा, विशिष्ट अतिथि चित्रकला के वरिष्ट व्याख्याता मोहम्मद रफीक तथा चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता अखिलेष प्रताप सिंह, कार्टुनिस्ट सुधीर तैलंग की बहन सुधा तैलंग आदि मौजूद थे। प्रदर्षनी में मुख्य आकर्षण का केन्द्र मोहसिन रजा उस्ता का उस्ता कला का प्रदर्षन रहा। प्रदर्षनी में परिषद अध्यक्ष नेहा खत्री व शिवानी चैहान का भी सहयोग रहा। संयोजक सुरेन्द्र पाल मेघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।