बीकानेर से रेल गाड़ियों की आवाजाही व ठहराव में बदलाव से संतुष्ट नहीं है कारोबारी
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि उपमहाप्रबंधक एवं सचिव जेडआरयूसीसी उत्तर-पश्चिम रेल्वे, जयपुर शशि किरण से हुई वीडियो कोंफ्रेंस में जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने बीकानेर के रेल यात्रियों के सुविधार्थ रेल सेवाओं में विस्तार हेतु ज्ञात करवाया और बताया कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे 1 अक्टूबर 2020 से गाड़ी संख्या 22308/22307 बीकानेर-हावड़ा को सप्ताह में 3 दिन बीकानेर से हावड़ा के लिए व सप्ताह में 4 दिन जोधपुर से हावड़ा के लिए प्रतिदिन चला करेगी। उपरोक्त गाड़ी को एलएचबी(LHB) कोच के रैक में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके कारण बीकानेर के नागरिकों को हावड़ा के लिए प्रतिदिन रेल सेवा उपलब्ध नहीं होगी। बीकानेर की लाइफ लाइन अति महत्त्वपूर्ण गाड़ी सप्ताह में 3 दिन चलने से न केवल व्यापार उद्योग जगत बल्कि आम नागरिकों को भी अत्याधिक असुविधाओं का सामना करना पडेगा। वर्तमान में चलाई गई दुरन्तो एसी एक्सप्रेस गाड़ी आम रेल यात्रियों की पहुंच से दूर है और इस हेतु बीकानेर से हावड़ा के लिए नई गाड़ी चलाई जानी चाहिए। साथ ही बीकानेर से अमृतसर हेतु बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है जिसे उत्तर रेल्वे द्वारा संचालित किया जाना है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियां क्रमशः बीकानेर-यशवंतपुर, बीकानेर-कोच्चिवल्ली, बीकानेर-बिलासपुर एवं बीकानेर-बांद्रा आदि जैसी गाड़ियां है इनमें एसी 1 कोच लगाया जाना चाहिए। गाड़ी संख्या 14703/14704 लालगढ़ जैसलमेर को समय सारणी में निरस्त किया गया है जबकि बीकानेर से जैसलमेर के मध्य यह एक महत्त्वपूर्ण गाड़ी है इसको बंद करने से दिन में लालगढ़ से जैसलमेर व रामदेवरा के लिए कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं रहेगी। गाड़ी संख्या 19225/19226 जोधपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव मंडी डबवाली में किया जाए क्योंकि मंडी डबवाली एक महत्त्वपूर्ण स्टेशन है लगभग 3 हजार यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन होता है | जबकि मंडी डबवाली से छोटे स्टेशन सांगरिया एवं पीलीबंगा पर ठहराव दिया हुआ है। मंडी डबवाली में माल गोदाम की साइड में सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है तथा लोडिंग के लिए प्लेटफ़ॉर्म भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिससे लोडिंग अनलोडिंग करने में असुविधा होती है इसे तुरंत एक्शन लेकर ठीक करवाया जाए अथवा माल गोदाम को हनुमानगढ़ साइड में बाहर शिफ्ट किया जाए।