विरोध की राह में वेतन कटौती के आदेश स्वाहा
बीकानेर। कोरोना काल के शुरुआती दिनों में खुशी खुशी वेतन कटवाने वाले शिक्षक कर्मचारी अब जबरन वेतन कटौती का जमकर विरोध कर रहे हैं। प्रदेशभर में गहलोत सरकार के इस आदेश का लगातार विरोध हो रहा है। कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। राज्य सरकार द्वारा वेतन कटौती के विरोध में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, हर्षों का चौक,बीकानेर में सरकारी आदेशों की होली जलाई गई। होली जिलाध्यक्ष आनंद पारीक के नेतृत्व में जलाई गई। देखते ही देखते आदेश स्वाहा हो गये।