युसीईटी में जनरल हेल्थ एण्ड वेलनेस पर ऑनलाइन साप्ताहिक शाॅर्ट टर्म कोर्स का शुभारम्भ
बीकानेर। बी.टी.यु. के संगठन का महाविद्यालय युसीईटी के एचईएएस विभाग में जनरल हेल्थ एण्ड वेलनेस विषय पर एक सप्ताह का ऑनलाइन प्रोग्राम का शुभारम्भ आज मंगलवार को मुख्य अतिथि प्रो. अभिमन्यु सिंह, कुलपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्ववि़द्यालय, जोधपुर द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्ववि़द्यालयों के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर ई-मंच के माध्यम् से व्याख्यान देगें । प्रो. अभिमन्यु सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रत्येक मनुष्य का आहार, व्यवहार, विचार अलग अलग होता है । उसे उसी आधार पर पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है । कोविड-19 के दौर में हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में उन्होनें प्रतिभागियों को जानकारी दी । कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्रो. एच.डी. चारण, कुलपति बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर ने जनरल हेल्थ एण्ड वेलनेस विषय का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महता बताते हुए प्रतिभागीयों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर विषय की गहनता से जानकारी लेने के लिए उत्साहित किया। एचईएएस विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. सतीश कुमार मेहला ने मुख्य अतिथि एवम् विषय विशेषज्ञों का अभिनन्दन किया । कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. गायत्री शर्मा ने एक सप्ताह तक चलने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी । डाॅ. अनु शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया। डाॅ. हेम आहुजा, विभागध्यक्ष, मैनेजमेन्ट विभाग ने अतिथियों का परिचय दिया एवम् कार्यक्रम का संचालन किया। आज के तकनीकी सत्रों के मुख्य वक्ता डाॅ. आर.एल. श्रीवास्तव, चैयरमेन, इन्सरीट्यूट ऑफ इंजीनियर, नागपुर एवम् रीमा राठौड़, न्यूट्रीशन विशेषज्ञ, बीकानेर थे। वहीं दूसरी ओर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय ‘अण्डरस्टेडिंग ऑफ स्ट्रक्चरल एनालिसिस’ विषय पर 10 से 12 सितम्बर तक होने वाली कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो. एच.डी. चारण, बीटीयू द्वारा किया गया। इस पर कार्यशाला की संयोजक डाॅ. प्रतिभा चौधरी ने बताया कि यह कार्यशाला सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों एवम् फैकल्टी के लिए आयोजित की जा रही है तथा इस कार्यशाला में डाॅ. राजश्री चारण, सहायक आचार्य एवं डाॅ. डी.आर. पंचाल, महाराजा साय अजीरावो विश्वविद्यालय, बडौदा गुजरात रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहेगें। कार्यशाला के संयोजक कुलदीप गुसाईवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को फिल्ड में काम करने की स्किल बेहतर बनाये जाने पर
विशेष बल दिया जाएगा ।