जैसलमेर कोविड सेंटर में गिरकर मरीज की मृत्यु प्रकरण
प्रदेश भाजपा की जांच कमेटी में अविनाश जोशी शामिल
बीकानेर, 8 सितम्बर। जैसलमेर कोविड सेंटर के बाथरुम में गिरकर मरीज की मृत्यु के मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया की ओर से तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अविनाश जोशी को भी सम्मिलित किया गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री तथा विधायक श्री मदन दिलावर द्वारा जारी पत्र के अनुसार जैसलमेर कोविड सेंटर के बाथरूम में गिरने से 4 सितम्बर को लादूराम जोशी की मृत्यु हो गई। उसके परिजन रातभर सेंटर में सहायता के लिए पुकारते रहे, लेकिन जिला प्रशासन एवं मेडिकल विभाग ने उनकी सुध तक नहीं ली। इस घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जांच कमेटी गठित की है। इसमें जालौर विधायक श्री जोगेश्वर गर्ग, फलौदी विधायक श्री पब्बा राम बिश्नोई और भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अविनाश जोशी को सम्मिलित किया गया है। यह कमेटी 11 सितम्बर को जैसलमेर जाकर घटना की जांच करेगी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपेगी।