कोरोना महामारी की उल्टी गिनती शुरू
राहु का राशी परिवर्तन महामारी पर राहु का प्रभाव
बीकानेर। सब्र रखे, कोरोना महामारी पर विजय दूर नही । जी हाँ, 30 सितम्बर तक विश्व में भारत का कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सर्वाधिक हो सकता हैं । पोजेटिव से नेगेटिव हुए रोगी थोड़ी सावधनी रखे ।
आर्थिक रूप से कुछ सुधार होगा, सरहद पर स्थितिया सुधरेगी ।
23 सितम्बर 2020 को राहु 12 बजकर 46 मिनट पर राहु वृषभ राशि में प्रवेश करेगा और केतु वृश्चिक राशि मे प्रवेश करेगा । इसी के साथ 13 सितम्बर को गुरु मार्गी , 29 सितम्बर को शनि तथा 14 नवम्बर को मंगल मार्गी हो जायेगा ।
23 सितम्बर के बाद कोरोना महामारी की उल्टी चाल शुरू होगी । उसका असर 30 सितम्बर से हमे महसूस होने लगेगा । 30 नवम्बर के बाद कोरोना का प्रभाव बिल्कुल सामान्य हो जायेगा ।
30 नवम्बर तक राजनीतिक उठापटक चलेगी । कुछ राज्यों में विचित्र घटनाक्रम चलेगा हो सकता है, राष्ट्रपति शासन प्रभावी हो जाय । भारत और विश्व के शीर्ष नेताओं के लिए मारक समय है ।
सीमा पर अशांति का वातावरण बना रहेगा, 30 सितम्बर के बाद कुछ हल निकालने के आसार बनेंगे और पूर्ण सफलता 30 नवम्बर के बाद मिलेगी ।
देशी ओर विदेशी बाजार में तेजी आएगी । आर बी आई के ठोस निर्णयों से बाधित व्यापार में गति आएगी । नवम्बर के बाद युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेगे ।
10 सितम्बर से14 नवम्बर के बीच भूकम्प,भस्खलन ,आगजनी ,हवाई दुर्घटना , या किसी प्रकार का प्राकृतिक तांडव होने से आमजन को परेशानी होगी ।
पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा
9413481194