BikanerReligiousSociety

दम्मानी चौक स्थित श्री बड़ा गोपाल मंदिर 21 सितम्बर तक नहीं खोला जाएगा

बीकानेर। दम्माणी चौक स्थित मन्दिर श्री गोपालजी ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण दास व्यास ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर श्री बड़ा गोपाल जी मंदिर दर्शन वर्तमान में नहीं खोलने के ट्रस्ट निर्णय से अवगत करवाया है। व्यास ने बताया कि मंदिर श्री. बड़ा गोपाल जी एक पुष्टि मार्गी वैष्णव मंदिर है। राज्य सरकार ने 7 सितंबर 2020 से भगवान के दर्शन के लिए धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति प्रदान की है, लेकिन कोरोना मामलों के देखते हुए मंदिर दर्शानार्थ खोलना उचित नहीं होगा।
श्री मंदिर गोपाल ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्य एवं भक्तजनों दर्शनार्थियों की आज रविवार को एक बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एवं वर्तमान परिस्थिति को
मद्देनजर रखते हुए 21.09.2020 तक मंदिर नहीं खोला जाएगा। साथ ही नयाशहर थाना परिसर कन्टेन्टमेण्ट जोन में आता है एवं जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर ने भी कन्टेन्टमेण्ट जोन में आने वाले धर्म स्थलों को खोलने की
अनुमति नहीं दी है। अतः मंदिर श्री गोपाल जी आगामी आदेश तक पूर्व की भांति बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *