BikanerBusiness

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने श्रद्धांजली सभा आयोजित कर लिया 101 वृक्ष लगाने का संकल्प

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने आज वर्चुअल मीटिंग कर बीकानेर के उद्योग जगत के प्रमुख उद्योगपतियों सोमदत्त श्रीमाली, सोहनलाल गट्टानी, घेवरचंद मुसरफ एवं कमल सिपाणी के देहावसान पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष सोमदत्त जी श्रीमाली, बीकानेर पापड़ भुजिया मेन्युफेक्चरिंग एसोशियेशन के अध्यक्ष घेवरचंद मुसरफ, प्रमुख व्यवसायी सोहनलाल गट्टानी व कमल सिपाणी के असामयिक निधन से पूरे बीकानेर के उद्योग जगत को भारी हानि हुई है। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ ऐसे महान व्यक्तित्वों की स्मृति में इन चारों विभूतियों की नाम पट्टिका के साथ 6 फुट के 101 वृक्ष लगाएगा ताकि इनकी स्मृति सदेव सबके दिलों में बनी रहे और इनको सच्ची श्रद्धांजली अर्पित हो सके। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु विनोद जोशी, पार्षद पुनीत शर्मा, कन्हैयालाल लखाणी, वीरेंद्र किराडू व किशन मूंधड़ा को संयोजक बनाया गया है। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अनंतवीर जैन, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव वीरेंद्र किराडू, बीकानेर जिला उद्योग संघ सचिव विनोद गोयल, अरुण झंवर, ओमप्रकाश मोदी, श्रीधर शर्मा, के.के. मेहता, राजाराम सारडा, हरिकिशन गहलोत, पारस डागा, अशोक गहलोत, किशन मूंधड़ा, मनीष तापड़िया आदि मीटिंग में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *