प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बालिकाएं प्रारम्भ करें अपना व्यवसाय – कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह, देखें वीडियो
बीकानेर। एसकेआरएयू विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना द्वारा ‘ग्रामीण महिलाओं में सिलाई के माध्यम से उद्यमिता विकास’ विषयक सात दिवसीय प्रशिक्षण विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गुसाईसर गांव में शनिवार को प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह थे। उन्होंने कहा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बालिकाएं अपना व्यवसाय प्रारम्भ करें। आवश्यकता के अनुसार समूह बनाकर समन्वित प्रयास करें। प्रशिक्षण 5 से 12 सितम्बर तक चलेगा। इसमें 35 बालिकाएं भाग ले रही हैं। इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस के शर्मा, अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (बीज) डॉ. एन के शर्मा, उपनिदेशक डॉ. आर. के. वर्मा आदि मौजूद रहीं।



