डूंगर काॅलेज में विषय ज्ञान संवर्धन हेतु राज्य स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला की तैयारियां जोरों पर, ई-ब्रोशर जारी
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर एवं निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 7-11 सितंबर 2020 को विषय ज्ञान संवर्धन हेतु राज्य स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला होने जा रही है। डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. नरेन्द्र भोजक को इस प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला हेतु समन्वयक, डॉ. एच.एस. भंडारी के कन्वीनर एवं डॉ. एस.के. वर्मा को सेक्रेटी नियुक्त किया गया है । डॉ. शर्मा के अनुसार यह विषय ज्ञान संवर्धन हेतु प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला हैं पूरे प्रदेश के चयनित 53 राजकीय कॉलेजों के रसायन विज्ञान के प्रोफेसरों को 5 दिन के गहन प्रशिक्षण को जिम्मेवारी सौंपा जाना डूंगर महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। समन्वयक डॉ. नरेन्द्र भोजक ने बताया कि विस्तृत प्रोग्राम रविवार को जारी किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद भारद्वाज के अनुसार निदेक कॉलेज शिक्षा संदेश नायक की सोच ज्ञान गंगा कार्यक्रम को सभी विषयों में विस्तरित करने को है एवं प्रथम प्रशिक्षण के लिए डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के रसायनशास्त्र विभाग की उपलब्धियों को देखते हुए शुरूआत यहां से की जा रही है।
राजस्थान प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद भारद्वाज के अनुसार निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान ई-कन्टेन्ट तैयार करवाने के साथ साथ शिक्षण-प्रशिक्षण पर भी फोकस करने जा रहा है। विषय संवर्द्वन के लिये ‘‘ज्ञान गंगा कार्यक्रम’’ आरम्भ है, जिसके अन्तर्गत 5 दिवसीय शार्ट टर्म कार्यक्रम के जरिये प्रत्येक विषय में शिक्षण-प्रशिक्षण किया जा रहा है जिससे शिक्षण में सुधार आये, पहला कार्यक्रम 7-11 सितम्बर को राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर करवा रहा है। महाविद्यालयों द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता अभिवृद्धि के लिये इस प्रकार के नवाचारपरक प्रयासों से राज्य में उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण समावेशी सुधार होंगे। ‘‘ज्ञान गंगा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत इस प्रकार के विषयपरक प्रशिक्षण सभी विषयों में आयोजित करवाए जाएंगे। डॉ. भोजक के अनुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में व्याख्यानों के साथ साथ प्रायोगिक कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।