वेतन कटौती को लेकर राष्ट्रीय शिक्षक संघ की रणनीति तैयार, आन्दोलन का प्रथम चरण सोमवार से शुरू होगा
बीकानेर। कोरोना महामारी व आपदा प्रबंधन के नाम पर शिक्षको के वेतन पर लगातार हमला कर बार बार शिक्षको के वेतन से कटौती करने पर शिक्षको में रोष बढ़ने के बाद अब शिक्षक मौन नही बैठेगा । वेतन कटौती तथा पीएल सरेंडर,बकाया डीए, मार्च के स्थगित वेतन का भुगतान को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थाई समिति के निर्णयानुसार चरणबद्ध आन्दोलन की रणनीति तैयार की जा चुकी है।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक उपखंड अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तथा मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन संगठन की प्रत्येक उपशाखा द्वारा 7 सितंबर 2020 को सौपा जाकर आन्दोलन कें प्रथम चरण का आगाज किया जाएगा। वहीं 8 से 15 सितंबर 2020 तक व्यक्तिगत रुप से विरोध स्वरूप पत्र मुख़्यमंत्री को मेल किया जाएगा। इसके बाद 10 सितंबर को शिक्षक काली पट्टी बांधकर या काला मास्क पहन कर विरोध व्यक्त करेंगे। फिर 13 सितंबर को संभाग मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगे तथा दूसरे चरण के आन्दोलन जिला स्तर पर होंगे।