BikanerBusiness

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने पूरे किए स्थापना के 64 वर्ष

0
(0)

बीकानेर। 1 सितंबर 2020 को भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी. ) अपनी स्थापना के 64 वर्ष पूर्ण कर 65वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इस दौरान एल॰ आई॰ सी॰ ने स्वयं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी व वित्तीय समूह के तौर पर स्थापित कर लिया है । आज हम 14 देशों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं । इसने अपनी सहायक कंपनियों और एसोशिएट्स जैसे एलआईसी एचएफएल लिमिटेड, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, एलआईसी म्युचुअल फंड, एलआईसी कार्ड सर्विसेज लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, एलआईसी एचएफएल केयर होम्स लिमिटेड, एलआईसी एचएफएल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एलआईसी एचएफएल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के माध्यम से अन्य वित्तीय सेवाओं में निवेश किया है ।

वर्ष 1956 में 5 करोड़ रु. की प्रारम्भिक पूंजी के साथ शुरू हुई एल॰ आई॰ सी॰ के पास आज 31,14,496.05 करोड़ रु. की जीवन निधि व 31,96,214.81 करोड़ रु॰ का संपत्ति आधार है ।

उत्तर क्षेत्र ने वर्ष 2019-20 में 30,64,543 पॉलिसियों के साथ कुल 6,702.73 करोड़ रु॰ की प्रथम प्रीमियम आय अर्जित की है । उत्तर क्षेत्र ने वर्ष 2019-20 में 28,56,450 परिपक्वता दावों में 14,829.84 करोड़ रु॰ का भुगतान अपने पॉलिसी धारकों को किया है जोकि कुल परिपक्वता दावों का 92.8% है । मृत्यु दावों के अंतर्गत 1824.18 करोड़ रु॰ का भुगतान किया गया जोकि प्राप्त मृत्यु दावों का 99.35% है। चालू वित्त वर्ष के दौरान कोविड-19 के मृत्यु दावों का अविलंब भुगतान किया गया ।

एलआईसी ग्राहकों को उनकी बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समयानुसार विभिन्न व बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध करा रही है, जिसमें बंदोबस्ती बीमा, टर्म इंश्योरेंस, बाल बीमा, पेंशन प्लान, सूक्ष्म बीमा, स्वास्थ्य बीमा और यूनिट लिंक्ड उत्पाद सम्मिलित हैं ।

एलआईसी ने विगत वर्षों में अपने ग्राहकों को ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान की बेहतरीन सेवाएँ देने का प्रयास किया है । अपनी ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान सेवाओं जैसे बैंक, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि के माध्यम से उत्तर क्षेत्र ने चालू वित्त वर्ष में 8093.47 करोड़ रु प्रीमियम, 154.74 लाख पॉलिसियों में प्राप्त किया है ।

आज हमारे मोबाइल एप पर 34 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं । हमारी कार्पोरेट वेबसाइट पर ऑनलाइन आगंतुकों की सुविधा के लिए एक चैटबोट लॉंन्च किया गया है । यह बिक्री के लिए उपलब्ध योजनाओं से संबन्धित प्रश्नों और प्रीमियम भुगतान संबंधी पूछताछ पर विविध सवालों के जवाब देने में सक्षम है ।

उत्तर क्षेत्र चालू वित्त वर्ष में भी नव व्यवसाय के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है । अगस्त 31,2020 को समाप्त माह तक हमने 722068 नयी पॉलिसियों के अन्तर्गत 2906.52 करोड़ प्रीमियम अर्जित किया है ।

1956 में अपने गठन के समय से ही भारतीय जीवन बीमा निगम ने राष्ट्र निर्माण, ग्राहक संतुष्टिकरण एवं सम्पूर्ण समाज के हित संवर्धन के लिए कार्य करता रहा है ।

इस वर्षगाँठ पर हम अपने राष्ट्र निर्माण, ग्राहक संतुष्टिकरण तथा समाज कल्याण के लिए स्वयं को पुन: समर्पित करते हैं ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply