BusinessIndia

शनिवार व रविवार का लॉकडाउन समाप्त कर पूर्व की भांति खुले बाजार

सहारनपुर 30 अगस्त। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष पं0 श्याम बिहारी मिश्रा के आहवान पर मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पूरे प्रदेश में शनिवार व रविवार के लॉकडाउन को समाप्त कर पूर्व की भांति कस्बों व महानगर में साप्ताहिक बंदी रखने की मांग की है। टण्डन ने कहा कि क्योंकि व्यापारी लॉकडाउन के चलते पहले से ही परेशान है। अब दो दिन बन्द रहेगा तो व्यापार बिल्कुल खत्म हो जाएगा। दो
दिन की छुटटी के कारण कर्मचारी बाजार की ओर रूख करता है। बाजार बन्द होने के कारण ऑन लाईन कम्पनियों को बढावा मिलता है तथा प्रधानमंत्री के स्थानीय बाजार, स्थानीय व्यापार के बढावा देने की बात पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है। व्यापार दो दिन बन्द रहने के कारण बाकी दिनों में भीड़ ज्यादा होती है। जिससे महामारी का खतरा बढ जाता है, जितने अधिक समय तक बाजार
खुलेंगे उतना ही सोशल डिस्टेंस व सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन होगा। टण्डन ने कहा कि व्यापारी कोविड-19 को लेकर सरकार की गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करता है और आम जनता को भी इसके लिए प्रेरित करता है इसके लिए व्यापारी जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करता है तथा
लोगों को यह भी प्रेरित करता है कि अनावश्यक भीड़ न एकत्रित करें तथा मास्क,सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का पूर्णतः पालन करें।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन की स्थिति के कारणव्यापारियों का कारोबार बिल्कुल चौपट गया है, और शनिवार व रविवार के दो दिन के लॉकडाउन के कारण व्यापारियों के कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है
इसलिए दो दिन का लॉकडाउन समाप्त कर पूर्व की भांति कस्बों व महानगर में साप्ताहिक बंदी को यथावत रखा जाए ताकि व्यापारी अपना कारोबार कर सकें।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, मेजर एस.के.सूरी, राजीव अग्रवाल, रमेश डावर,ललित पोपली, रमेश अरोडा, सतीश कुमार ठकराल, पवन गोयल मुख्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *