सारथी फ़ाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पेंशन वितरण के दो वर्ष पूर्ण
–सितम्बर से पुनः जाँच कर होगा नवीनीकरण
–जोड़े जाएंगे नए जरूरतमंद परिवार
देशनोक। स्थानीय सारथी फ़ाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अगस्त 2018 में शुरू की गयी जन सहयोग पेन्शन योजना के तहत द्वितीय वर्ष पूर्ण हुआ। अगस्त 2018 में इस योजना की शुरुआत 21 महिलाओं को लेकर की गयी थी जो संख्या वर्तमान में 61 पर पहुँच गयी है। इस योजना में चयनित 59 महिलाओं को अगस्त माह की पेंशन वितरण का कार्य सोमवार को पूर्ण किया गया। इसमें 56 महिलाओं को बैंक के माध्यम से तथा 3 महिलाओं को नगद पेंशन का भुगतान किया गया। मैनेजिंग ट्रस्टी सीए अनिल सारड़ा ने बताया की योजना के दो वर्ष सहयोगकर्ताओ के सहयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए गए। उन्होंने बताया कि पुनः सितम्बर माह से पूर्व में जारी आवेदन की जांच कर जरूरतमंद का नवीनीकरण किया जाएगा तथा नए जरूरतमंद महिलाओं को जोड़ा जाएगा। पेंशन योजना को और आगे विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सितम्बर माह में ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।