शिक्षक सम्मान में संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षकों को विभागीय कोटे का लाभ दिलाएं
बीकानेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को पत्र लिखकर के 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता रहा है । सामान्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षकों का भी ग्रेड वार (प्रधानाचार्य/प्रथम श्रेणी/प्रधानाध्यापक, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी) कोटा निर्धारित किया हुआ था उसी के अन्तर्गत संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों का चयन कर चयनित शिक्षकों की सूची निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर को प्रेषित किए जाते थे, लेकिन विगत वर्ष से उक्त राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रक्रिया में आवेदन हेतु ऑनलाइन प्रणाली लागू की गई है जिसमें सामान्य शिक्षा विभाग के साथ-साथ संस्कृत शिक्षा विभाग को तो जोड़ दिया है परन्तु पृथक से कोटा समाप्त कर सामान्य शिक्षा के साथ ही कर दिया है, जिसके कारण संस्कृत शिक्षा विभाग के निर्धारित अनुपात में योग्य शिक्षकों का चयन नही हो पाता है एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षक वंचित रह जाते है। इस वर्ष भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसके चलते इस वर्ष भी संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षकों को विभागीय कोटे का लाभ दिलाने की मांग की है ।