BikanerBusiness

डूडी होंडा शो रूम पर स्कूटर होंडा ग्राज़िया 125 सीसी किया लॉन्च

0
(0)

बीकानेर। होंडा के स्थानीय डीलर डूडी होंडा शो रूम पर शुक्रवार को नया स्कूटर ग्राज़िया 125 सीसी को लॉन्च किया गया। लांचिंग अवसर पर फर्म के एमडी विजय डूडी व कैलाश डूडी, प्रबंधक दीपक कपूर , दिनेश सांखला, मनीष भाटी आदि मौजूद रहे। एमडी विजय डूडी ने बताया कि नये स्कूटर ग्राज़िया 125 सीसी को बहुत खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। इसे चार रंगो में पेश किया गया है। नया स्कूटर ग्राज़िया 125 सीसी पीजीएमएफआई टेक्नोलॉजी से युक्त है। पिछले 35 साल से दुनियाभर में इस टेक्नोलॉजी को होंडा काम में ले रही है। इसमें 125 सीसी साइलेंट स्टार्ट एचईटी इंजन विद ग्लोबली रिनाॅउड ईएसपी दी गई है। इसमें 6500 आरपीएम पर 6.07 पावर से ज्यादा भार ले कर चल सकते है तथा टार्क 10.30 एनएम/5000 आरपीएम है जो तेज गति प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इसमें लम्बा व्हीलबेस 1260 एमएम है। इससे बेहतर संतुलन तेज रफ्तार में भी बना रहता है। इसका व्हील साइज 12 इंच का है जिसके कारण बेहतर संतुलन तेज रफ्तार में टूटी सड़को पर भी मिलता है। इसके अलावा इसमे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ हाइड्रोलिक शाॅक एबजोबर का संयोजन दिया गया है हमे बताया कि इसमें इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट स्टाॅप स्विच है। इसमे पेट्रोल टैंक पीछे दिया है जिससे आगे एक बटन दबाकर फ्यूल टैंक भर सकते है । ए सी जी के साथ साइलेंट स्टार्ट टेक्नोलॉजी है। इससे क्रैकिंग की आवाज गाड़ी स्टार्ट होते समय नहीं आती है। इस कारण किसी प्रकार का मेंटेनेंस का खर्च कम आता है। इसमें दो वैरियंट मे लॉन्च किया गया है । होंडा ने इसमें एचईटी टायर (रियर) प्रयोग किया है जिससे टायर की लम्बी उम्र मिलती है तथा टायर कम घिसता है। यह सीबीएस से लैस है जिससे स्थिरता से कोई समझौता किये बिना सबसे अधिक प्रभावी ब्रेकिंग सिस्टम प्राप्त होता है। नया स्कूटर ग्राज़िया 125 सीसी स्टार्ट/ स्टाॅप स्विच से लैस है । होंडा ने इसमे 6 सेंसर डाले है इसकी सीट 708 mm लम्बी है अपनै सेग्मेंट मे सबसे लम्बी सीट है इसमे पूर्ण डिजीटल मीटर उन्नत तरीके से सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। यह सर्विस ड्यू इनडिकेशन और फ्यूल लेबल को भी बताता है।इसके साथ इसमे 3 स्टेप इको इनडिकेटर दिया गया है नये स्कूटर ग्राज़िया 125 सीसी का ग्राउंड क्लीयरेंस 171 mm है जिससे गाडी उबड खाबड सडको पर आसान ड्राइविंग का मजा देती है इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट मे इंजन कट ऑफ के साथ साईड स्टैंड दिया गया है इससे यदि गाडी साईड स्टैंड पर खडी है तो स्टार्ट नही होती है बीकानेर मे इसकी शोरूम कीमत 73874 ड्रम ब्रेक और 80940 डिस्क ब्रेक है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply