बीकानेर में कोरोना का आतंक: 37 के बाद फिर आया खूंखार कोरोना
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना खूंखार होता जा रहा है। आज दो कोरोना पाॅजीटिव की जान ले चुका है और इससे अब तक 83 मरीजों की सांसें थम चुकी हैं। वहीं बीकानेर में अब तक 1036 जिंदगियों की सांसें तोड़ चुका है। शुक्रवार को 37 नए पाॅजीटिव मरीजों के आने के बाद भी संक्रमितों के आने का सिलसिला जारी है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी 12 और कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 4571 तक पहुंच गया है। वहीं आज कुल 49 कोरोना पाॅजीटिव आ चुके हैं।
