प्रदूषण मंडल ने ऑरेंज और ग्रीन कैटिगरी के उद्योग के लिए शुरू की विशेषानुमति योजना
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल को क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रेमालाल रेगर से एक पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस पत्र के आधार पर बताया कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा सूक्ष्म एवं लघु स्तर के मंडल द्वारा निर्धारित नारंगी एवं हरित श्रेणी के उद्योगों को जल एवं वायु अधिनियमों के तहत सम्मति प्राप्त करने हेतु प्रोसाहित करने के उद्देश्य से विशेषानुमति योजना प्रारंभ की है | इस योजना के मुख्य बिन्दु के अनुसार यह योजना दिनांक 01.08.2020 से 30.10.2020 तक प्रभावी रहेगी | इस योजना के अंतर्गत स्थापना एवं संचालन सम्मति हेतु आवेदन करने वाले उद्योग अंतराल अवधि के शुल्क से मुक्त रहेंगे | इस योजना के अंतर्गत प्राप्त सम्मति आवेदनों का निस्तारण राज्य मंडल द्वारा प्राथमिकता से किया जाएगा | और उद्योगों के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता की शर्तों के अनुसार उद्योग विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार उद्योग सूक्ष्म एवं लघु श्रेणी का हो | राज्य मंडल द्वारा निर्धारित हरित एवं नारंगी श्रेणी में वर्गीकृत हो | उद्योग द्वारा जल अथवा वायु अधिनियमों के तहत सम्मति हेतु पूर्व में आवेदन नहीं किया हो |औऔ