BikanerEducation

डूंगर काॅलेज की कैडेट इतिश्री को स्वर्ण पदक

बीकानेर 26 अगस्त। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कम्पनी मास्टर सार्जेंट मेजर इतिश्री राजावत ने 21 अगस्त को राजस्थान निदेशालय समूह मुख्यालय, जयपुर एवं दूसरी राज. बटालियन एनसीसी चुरू द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित ई शिविर में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। डूंगर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टेन डाॅ. राजेन्द्र राजपुरोहित ने बताया कि छात्रा इतिश्री ने वाद-विवाद स्पर्धा में भी द्वितीय स्थान के साथ रजत पदक भी अर्जित किया है।
इतिश्री की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक, उपाचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा सहित महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *