यूसीईटी मे सिग्नल प्रोसेसिंग पर पांच दिवसीय शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ
बीकानेर। बीटीयू के संगठक महाविद्यालय यूसीईटी के ईसीई विभाग ने रिसेंट ट्रेंड्स ऑन सिगनल प्रोसेसिंग थ्योरी एंड एप्लीकेशन पर पांच दिवसीय, 26 अगस्त से 30 अगस्त,शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एस.टी. पी. पी. )का आयोजन करवा रहा है। जिसमें देश के एनआईटी एवं आईआईटी से विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर ई मंच के जरिए व्याख्यान देंगे। प्रोफेसर एचडी चारण कुलपति बी टी यू ने सिग्नल प्रोसेसिंग की महत्वता बताते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भाग लेकर इस विषय की गहनता से जानकारी लेने के लिए उत्साहित किया। यूसीईटी के प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर एकेडमिक अफेयर, बी टी यू डॉक्टर वाइन सिंह ने आज के एक्सपर्ट डॉ एस.जे नंदा एवं डॉक्टर इला शर्मा एमएनआईटी जयपुर का हार्दिक अभिनंदन किया और भविष्य में इसी तरह हमारे स्टूडेंट्स को गाइडलाइन देते रहेंगे। कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में सबसे पहले ईसीई विभाग के एचओडी ने सभी पार्टिसिपेंट एवं सम्मानित मंच का स्वागत किया तथा एसटीटीपी के बारे में संक्षिप्त में प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम की कन्वीनर अनीता पंवार ने आज के सेशन के स्पीकर का संक्षिप्त परिचय एवं उपलब्धियों को बताया तथा सिग्नल प्रोसेसर की आज के परिपेक्ष में महत्वता को बताया। इस तकनीक द्वारा चित्र, ध्वनि और भूकंप से निकलने वाली तरंगों को विश्लेषित करके सूचनाओं को भेजा जा सकता है।डॉ धर्मेंद्र यादव कोऑर्डिनेटर टी.ई. क्यू .आई.पी. ने महाविद्यालय के टी.ई. क्यू .आई.पी फंड से महाविद्यालय के हर भाग जैसे कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर, वेब डेवलपमेंट, महाविद्यालय परिसर को विकास की चरम सीमा एवं आदर्श मॉडल प्रस्तुत करने से अवगत करवाया। आज के सेकंड सेशन के अंतिम भाग में डॉ शंकर लाल शर्मा वरिष्ठ प्रोफेसर ईसीई ने आज विशिष्ट विषय के जानकार को धन्यवाद दिया। नीलम स्वामी कन्वीनर ने कार्यशाला के सभी पार्टिसिपेंट को बहुत धन्यवाद दिया और आने वाले चार दिन में सिगनल प्रोसेसिंग क्षेत्र में और जानकारी प्राप्त करने के लिए ऐसे सहयोग की अपेक्षा की। राकेश कुमार , डॉ अनु शर्मा एवं डॉ गायत्री शर्मा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं।