स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक दवा विक्रेताओं को नहीं किया मास्क, पीपीई किट वह अन्य सामान का भुगतान
बीकानेर। कोरोना महामारी के चलते दवा विक्रेताओं ने स्वास्थ्य विभाग को मार्च व अप्रैल माह में मास्क पीपीई किट व अन्य सामान की आपूर्ति की थी। स्वास्थ्य विभाग ने आज तक इस सामान का भुगतान नहीं किया है। इस संबंध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही भुगतान करवाने का आग्रह किया है ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में तत्कालीन कलक्टर द्वारा इस मामले की जांच हेतु एक कमेटी गठित की गई थी। यह की जांच कमेटी के अध्यक्ष को भी जांच कर भुगतान की बात बीकानेर दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने की थी लेकिन जांच कमेटी द्वारा इस मामले में अभी तक निर्णय ना होने के कारण दवा कारोबारियों को अभी तक भुगतान नहीं मिल सका। इस पर दोनों संगठनों ने इस संबंध में शीघ्र से शीघ्र जांच करवा कर दवा कारोबारियों को भुगतान करवाने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अनंतवीर जैन, बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के गवर्निंग बाॅडी के चेयरमैन महावीर पुरोहित, व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव वीरेन्द्र किराड़ू ,उज्जवल बछावत, प्रशांत पारीक व आनन्द सारस्वत शामिल थे।