काॅलेज शिक्षा निदेशालय अब तक कर चुका है 40 हजार ई-कन्टेन्ट का निर्माण- संदेश नायक
ई-कन्टेन्ट निर्माण एवं गुणवत्ता पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन फैकल्टी विकास कार्यक्रम
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 25 अगस्त को दो दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी विकास कार्यक्रम की शुरुआत काॅलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक, अतिरिक्त कमिश्नर बी.एल. गोयल, राज. डूंगर महाविद्यालय बीकानेर प्राचार्य डाॅ. सतीष कौशिक, इनोवशन सेल प्रभारी डाॅ. विनोद भारद्वाज एवं डूंगर महाविद्यालय के उपाचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा द्वारा की गई। आरंभिक सत्र में निदेशक नायक ने ऑनलाइन ई-कन्टेन्ट निर्माण एवं गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि काॅलेज शिक्षा विभाग द्वारा अब तक 40 हजार ई-कन्टेन्ट का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने ई-कन्टेन्ट की गुणवत्ता सुधार हेतु सभी प्रोफेसर से आग्रह किया। डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने स्वागत उद्बोधन में डूंगर महाविद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कोरोना काल में ई-कन्टेन्ट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इनोवशन सेल प्रभारी डाॅ. विनोद भारद्वाज ने काॅलेज शिक्षा में किये जा रहे विभिन्न नवाचारों के बारे में चर्चा की। काॅलेज शिक्षा के सह निदेशक बी.एल. गोयल ने ई-कन्टेन्ट विकास पर चर्चा करते हुए वि़द्यार्थी एवं शिक्षकों के बीच समन्वय पर बल दिया। डाॅ. शिशिर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संयोजन डाॅ. नरेन्द्र भोजक ने किया।
ट्रेनिंग के दूसरे सत्र मे चार विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिये । डाॅ. एच.एस. भंडारी ने वायस टाईंपिंग रिकोर्डिंग एवं डिजाईनिंग द्वारा ईकन्टेन्ट निर्माण विधि को बताया। डाॅ. विनोद भारद्वाज ने ई-कन्टेन्ट के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। इसी सत्र में डाॅ. एस.के. वर्मा ने विभिन्न साॅफ्टवेयर का उपयोग करते हुए ई-कन्टेन्ट निर्माण विधि का सजीव प्रदर्शन किया। डाॅ. देवश सहारण ने ई-कन्टेन्ट अपलोड करने के विभिन्न प्लेटफार्म पर चर्चा की। काॅलेज शिक्षा जयपुर व राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम राज्य के विभिन्न भागों से 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अन्तिम प्रश्नोत्तर सत्र में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासाएं शांत की एवं कमेन्ट बाॅक्स मे 300 से अधिक संदेश प्राप्त हुए।
राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को ई-कन्टेन्ट तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिलवाए जाने की मुहिम के अन्तर्गत निदेशालय काॅलेज शिक्षा द्वारा 4 बैच लगभग 400 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करवाया जा चुका है। आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में चतुर्थ प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इन प्रशिक्षण कार्यशालायों का फीडबैक बहुत अच्छा रहा हैं। यह प्रशिक्षण टीचर्स में क्षमता विकास एवं गुणवत्ता दक्षता के साथ साथ कौशल विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से बनाए जा रहे कन्टेन्ट छात्रों को रूचिकर लगते हैं।