BikanerBusiness

वित्तीय जागरुकता वेबीनार के ब्रोशर का लोकार्पण

युवाओं के साथ आम नागरिकों में वित्तीय सम्बन्धित जानकारी के बारे में जागरुकता पर 30 अगस्त को सुबह 11 बजे सेमीनार

बीकानेर, 25 अगस्त। भारत सरकार की संस्थान एनवाईकेएस व आईएफएस की ओर से आयोजित होने वाली वित्तीय जागरुकता सेमीनार के ब्रोशर का लोकार्पण मंगलवार को टी-पोस्ट पर हुआ। सेमीनार के संयोजक डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि आगामी 30 अगस्त को आयोजित वित्तीय जागरुकता वेबीनार के ब्रोशर का लोकार्पण समारोह में एसबीआई के एजीएम हरीश राजपाल बतौर मुख्यातिथि, अध्यक्षता जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया, विशिष्ट अतिथि बीकानेर तकनीकी विवि के डीन प्रोफेसर वाई.एन.सिंह तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के जयशंकर और कौशल बतौर अतिथि उपस्थित थे। डॉ. श्रीमाली ने बताया कि इस सेमीनार का उद्देश्य युवाओं के साथ आम नागरिकों में वित्तीय सम्बन्धित जानकारी के बारे में जागरुकता करने का है। इस सेमीनार में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र संगठन बीकानेर एवं इंटिग्रेटी फाईनेंशियल सर्विस, बीकानेर के प्रयास से वित्तीय जागरुकता शीर्षक से वेबिनार सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। सेमीनार में सीए सुधीश शर्मा, जोधपुर के सीएस मुकेश बंसल तथा सीएफपी करण गौरी विषय विशेषज्ञ होंगे। जो वित्तीय जागरुकता के विविध आयामों पर अपने विचार रखेेंगे। साथ ही पंजीयन लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। सेमीनार में जिस विषय पर विचार रखे जाएंगे उनमें कैसे करें अपने निवेश की सुरक्षा, फाईनेंशियल मार्केट में कॅरिअर ऑप्शन, आत्म निर्भर बन कैसे करें अपने निवेश की सुरक्षा, बच्चों में भी डालें बचत की आदत, कोविड.19 में वित्तीय जागरूकता, महिलाओं के लिए वित्तीय प्लानिंग शामिल है। ब्रोशर लोकार्पण समारोह में आईएफएस के करण गौरी, डा. ज्योति गौरी तथा नेहरु युवा केंद्र के छोटूलाल उपस्थित थे। सभी आगंतुकों का धन्यवाद आईएफएस के करण गौरी ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *