BikanerBusiness

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच में डायरेक्ट टैक्स पर सेमिनार और आईजी, पुलिस के सम्मान के साथ 15 वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों का समापन

बीकानेर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सरड़ा ने बताया कि बीकानेर ब्रांच के स्थापना के 15 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज बीकानेर पुलिस के आईजी प्रफुल कुमार का सम्मान किया गया। साथ ही डायरेक्ट टैक्स व उसके सीए प्रोफेशन पर पड़ने वाले प्रभाव विषय पर एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन करने के साथ ही कार्यक्रमों का समापन हुआ। इस परिचर्चा में जहां आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए अतुल कुमार गुप्ता, आईसीएआई के वाइस प्रेजिडेंट सीए निहार. एन. जंबूसरिया, सी आई आर सी
के अध्यक्ष सीए देवेंद्र सोमानी, सचिव सीए दिनेश जैन ने ब्रांच की स्थापना के 15 वर्ष पूरे की ब्रांच की कार्यकारिणी व सदस्यों व विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस परिचर्चा के मुख्य अतिथि उदयपुर के सीसीआईटी आशीष वर्मा ने इस अवसर पर डायरेक्ट टैक्स में हाल ही में हुए बदलावों संक्षिप्त जानकारी दी।
आज की परिचर्चा के वक्ता बीकानेर ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज कुमार सिपानी हाल ही में डायरेक्ट टैक्स में हुए बदलावों व उसका सीए प्रोफेशन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में ब्रांच के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सीआरसी के सचिव सीए दिनेश जैन ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए राकेश जाखड़ ने ब्रांच की 15 वर्ष तक की उपलब्धियों को संक्षेप में बतलाया। इस अवसर पर ब्रांच की सचिव ऋचा के लुणिया ने ब्रांच के 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रमों में विजेता रहे विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की। ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए अशोक मूँधड़ा ने सभी को शुभकामनाएँ दी तथा सभी को धन्यवाद दिया। ब्रांच अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सारड़ा अपने संबोधन में 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *