BikanerSociety

बीएसएफ विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है- राठौड़

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने आज सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ का
अभिनंदन किया एवं देश के ताजा हालातों पर विस्तृत चर्चा की।
अभिनंदन के अवसर पर उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया बीएसएफ भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है एवँ विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। जिसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था। इसकी जिम्मेदारी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है। बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है एवम सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा बोध को विकसित करने की जिम्मेदारी भी बीएसएफ की है। इसके अलावा सीमा पर होने वाले अपराधों जैसे तस्करी/घुसपैठ और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने की जवाबदेही बीएसएफ पर है। अभिनंदन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनिल सोनी, प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी, कपिल राजवंशी, महावीर प्रजापत शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *