AdministrationBikaner

रेल बाईपास, बीकानेर में अगले 25 सालों में जलापूर्ति, जीएसएस की जरूरतों में तेजी लाने के डाॅ कल्ला ने दिए निर्देश

रेलवे बाईपास पर शीघ्र कार्य हो

बीकानेर। सर्किट हाउस में शनिवार को समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने बीकानेर में रेल बाईपास, भविष्य की बिजली पानी की जरूरतों को लेकर निर्देश दिये।
डाॅ. कल्ला ने  जिला कलक्टर से कहा कि रेलवे बाईपास बनाने के लिए प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ की जाए इसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर मीटिंग कर जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसे शीघ्रता से करवाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि रानी बाजार सहित जिला मुख्यालय पर बनने वाले  दो रेलवे अंडरपास का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि यातायात और सुगमता से हो सके।
ऊर्जा मंत्री ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंता को निर्देश दिए कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में बनने वाले 132 केवी जीएसएस का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो इसके लिए जो भी आवश्यक स्वीकृति जारी करनी है वह की जाए साथ ही जिले के श्री डूंगरगढ़, कोलायत, नोखा, खाजूवाला सहित जहां भी जीएसएस की जरूरत है उन सब का एस्टीमेट बनाकर राज्य स्तर पर भेजे जाएं ताकि कार्य की स्वीकृति शीघ्र जारी हो सके।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि बीकानेर में पानी की आपूर्ति अगले 25 वर्षों तक बिल्कुल बेहतर तरीके से होती रहे इसके लिए बनने वाले जलाशय के लिए भूमि का चिन्हीकरण कार्य की जानकारी मिली की भूमि आवंटन का कार्य जयपुर में यूडीएच स्तर पर विचाराधीन हैं। जयपुर से इसकी स्वीकृति जारी करवा दी जाएगी उन्होंने कहा कि स्वीकृति जारी होने के बाद टेंडर आदि की कार्रवाई शीघ्र पूरी कर जलाशयों का निर्माण प्रारम्भ किया जावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *