BikanerEducationTechnology

कमाल का है आर्डयूनो बोर्ड, यूसीईटी में दो दिवसीय राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का शुभारंभ

5
(1)

बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय यूसीईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला इंटरफेसिंग एवं प्रोग्रामिंग आरडीनो का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के पहले दिन कन्वीनर नीलम स्वामी और अनीता पंवार ने अतिथियों एवं पार्टिसिपेंट्स को ई-प्लेटफार्म के जरिए आमंत्रित किया तथा डीन एकेडमिक अफेयर्स बीटीयू एवं यूसीईटी के प्रिंसिपल डॉ वाय एन सिंह ने मुख्य अतिथि एवं कार्यशाला के वक्ता प्रोफेसर योगेश मिश्रा जीएमआर इंस्टीट्यूट, आंध्र प्रदेश का स्वागत एवं संक्षिप्त में इंस्टीट्यूट की जानकारी दी। डॉ एसके बंसल, डीन एफओ इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर, ने कार्यशाला के टाइटल को वर्तमान परिपेक्ष की आवश्यकता बताई एवं कन्वीनरस को विषय के चुनाव के लिए उत्साहित किया। तत्पश्चात इसीई के विभागध्यक्ष डॉ दिनेश सैन ने कार्यशाला के विषय पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला।
इसके बाद अनीता पंवार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचडी चारण को पार्टिसिपेंट्स के उत्साहवर्धन के लिए आमंत्रित किया । प्रोफेसर चारण ने स्पीकर प्रोफेसर योगेश मिश्रा को ई-प्लेटफार्म के जरिए जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया एवं ई-प्लेटफार्म की महत्ता बताते हुए कहा कि इन विषम परिस्थितियों में भी विद्यार्थी एवं फैकल्टी मेंबर्स कई विषयों की जानकारी घर बैठे ही ले सकते हैं। इसके पश्चात नीलम स्वामी ने स्पीकर प्रोफेसर योगेश मिश्रा का संक्षिप्त में परिचय दिया एवं उनकी उपलब्धियां बताई और फर्स्ट सेशन के लिए आमंत्रित किया। फर्स्ट सेशन में प्रोफेसर मिश्रा ने बहुत ही सरल भाषा में समझाया कि आर्डयूनो बोर्ड एक छोटा सा सीपीयू है जिसमें चिप लगी हुई होती है । जिसको एमसीयू कहते हैं इस चिप में हम अपना प्रोग्राम अपलोड कर और इसकी इसकी सुईयों को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं और जो चाहे डिवाइस कनेक्ट कर उसे हैक एवं कंट्रोल करके प्रोजेक्ट बना सकते हैं। दूसरे सेशन में स्पीकर ने आर्डयूनो बोर्ड के साथ इंटरफेसिंग करके सॉफ्टवेयर पर प्रोग्रामिंग सिखाई। सेशन के अंत में डॉ गायत्री शर्मा एवं अनु शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को संयम से आज का सेशन अटेंड करने के लिए धन्यवाद दिया और कल के सेशन के लिए आमंत्रित किया। साथ में विश्वास आचार्य एवं राजेश सुथार को टेक्निकल सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply